Tuesday, March 15, 2016

हम इंसान किसी से नफरत करने के लिए कितने बहाने ढूंढ लेते है ..

हम इंसान किसी से नफरत करने के लिए कितने बहाने ढूंढ लेते है ..
कभी इसलिए नफरत करते है वो मेरे देश का नहीं है
मेरे देश का  तो है, पर मेरे धरम का नहीं है
मेरे धरम का तो है, मेरी जात का नहीं है
मेरी जात का तो है पर गरीब है

दूसरा बस एक इंसान है इतना काफी नहीं है, किसी इंसान से प्यार करने के लिए  ...

No comments:

Post a Comment