Wednesday, March 30, 2016

हम ज़िंदगी में कितने भी आगे निकल जायें,

 














सुप्रभातम् 

हम ज़िंदगी में कितने भी आगे निकल जायें, फिर भी सेकेंडों लोग से पीछे रहेंगे...!
ज़िंदगी में कितने भी पीछे रह जाएँ, फिर भी सैकड़ों लोगों से आगे होगें..!
अपनी जगह का लुफ्त उठाएँ, आगे पीछे तो दुनिया में चलता रहेगा....!!!
जय श्री श्याम 

व्यक्ति के पतन के मुख्यतः 3 कारण होते है













व्यक्ति के पतन के मुख्यतः 3 कारण होते है

1 . दूसरे की निंदा करना
2 . दूसरे की पत्नी को पाने की  चाह रखना
3. दूसरे की धन सम्पप्ति को पाने की चाह रखना 

पोथी पढ़ि - पढ़ि जग मुआ














आलोचक 

वास्तव में असफल व्यक्तियों का वह समूह है 
जो कि स्वयं तो कुछ करना नहीं चाहता 
परन्तु अन्य व्यक्ति कुछ करना चाहे तो
उसके कार्यो में बुराइयाँ  गिनने का कार्य करता है 

Monday, March 21, 2016

परख अगर हीरे की करनी है










जमीर काँपता जरूर है

घडी की सुई अपने नियम से चलती है



स्त्रीया वह घना वृक्ष है जो जड़ समेत

चलने की कोशिश तो करो दिशायें बहुत है

खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ

खूब कमाओ, खूब खर्च करो, उपभोग करो, दान करो,





















खूब कमाओ, खूब खर्च करो, उपभोग करो, दान करो,
लेकिन इतना इकट्ठा मत करो कि
तबीयत जरा सी ख़राब होने पर बेटे डाॅक्टर की जगह वकील बुला लाएं

Friday, March 18, 2016

कभी नीम सी जिंदगी



















कभी नीम सी जिंदगी
कभी नमक सी जिंदगी
ढूँढते रहे उम्र भर एक शहद सी जिंदगी
ना शौक बङा दिखने का
ना तमन्ना भगवान होने की
बस आरजू जन्म सफल हो
कोशिश "इंसानं" होने की

मन की आंखो से प्रभु का दीदार करे...























मन की आंखो से प्रभु का दीदार करे...
दो पल का है अन्धेरा बस ...सुबह का इन्तेजार करे..
क्या रखा है आपस के बैर में...
छोटी सी है ज़िंदगी बस....हर किसी से प्यार करे...

इंसानियत ही पहला धर्म है इंसान






















जीवन में पीछे देखो , अनुभव मिलेगा ।

















आपकी घड़ी कितनी भी कीमती















इंसान दुनिया में अकेला आता है ।













ख़ुशी एक ऐसा एहसास है |