Tuesday, February 9, 2016

Radhe Radhe





















1.  मेरे मार्ग पर पैर रखकर तो देख 
सब मार्ग न खोल दू तो कहना
2.  मेरे लिए खर्च करके तो देख
 कुबेर के भंडार न खोल दू तो कहना
3.  मेरे लिए कड़वे वचन सुनकर तो देख 
  कृपा न बरसे तो कहना 
4 . मेरी तरफ आकर तो देख 
  तेरा ध्यान न राखु तो कहना 
5. मेरी बाते लोगो से  करके  तो देख 
  तुझे मूल्यवान न बना दू तो कहना 
6. मुझे अपना मददगार बनाकर तो देख 
    तुझे सबकी गुलामी से न छुड़ा दू तो कहना 
7. मेरे लिए  आँसू  बहाकर तो देख 
  तेरे जीवन में आनंद के सागर न भर दू तो कहना 
8. मेरे लिए कुछ बनकर तो देख 
   तुझे  कीमती  न बना दू तो कहना 
9. मेरे मार्ग पर निकल कर तो देख 
  तुझे शांति दूत न बना दू तो कहना 
10. स्वय को नौछावर करके तो देख 
    तुझे मशहूर न करा दू तो कहना 
11. मेरे कीर्तन करके तो देख जगत 
    का विस्मरण  न करा दू तो कहना 
12. तू मेरा बनकर तो देख 
    हर  एक को तेरा न बना दू तो कहना 

1 comment: