अचानक एक मोड़ पर सुख और
दुःख की मुलाकात हो गई
दुःख ने सुख से कहा ,
की तुम कितने भाग्यशाली हो जो लोग
तुम्हे पाने की कोशिश में लगे रहते है .......... ।
सुख ने मुस्कुराते हुए कहा की भाग्यवान तो तुम हो
दुःख ने हैरानी से पूछा वो कैसे ?
सुख ने बड़ी ईमानदारी से जवाब दिया
वो ऐसे की तुम्हे पाकर लोग अपनों को याद करते है
लेकिन मुझे पाकर सब अपनों को भूल जाते है
Right
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteNice queen
ReplyDelete