Tuesday, February 9, 2016

अचानक एक मोड़ पर सुख और






















अचानक एक मोड़ पर सुख और
 दुःख की मुलाकात हो गई
 दुःख ने सुख से कहा ,
की तुम कितने भाग्यशाली हो जो लोग
तुम्हे पाने की कोशिश में लगे रहते है .......... ।
सुख ने मुस्कुराते हुए कहा की भाग्यवान तो तुम हो
दुःख ने हैरानी से पूछा वो कैसे ?
सुख ने बड़ी ईमानदारी से जवाब दिया
वो ऐसे की तुम्हे पाकर लोग अपनों को याद करते है
लेकिन मुझे पाकर सब  अपनों  को भूल जाते है 

3 comments: