Monday, April 25, 2016

एक बार इंसान ने कोयल से कहा -














एक बार इंसान ने
कोयल से कहा -
तू काली न होती तो कितनी अच्छी होती
सागर से कहा -
 तेरा पानी खारा ना होता तो कितना अच्छा होता
गुलाब से कहा -
तुझमे काँटे न होते तो कितना अच्छा होता
तब तीनो एक साथ बोले -
हे इंसान तुझमे दूसरों की कमियाँ देखने की
आदत न होती तो तू कितना अच्छा होता ।। 

No comments:

Post a Comment