Saturday, April 30, 2016
''जब मम्मी डाँट रहीं थी तो कोई चुपके से हँसा रहा था
'जब मम्मी डाँट रहीं थी तो कोई
चुपके से हँसा रहा था
:: वो थे पापा ::
चुपके से हँसा रहा था
:: वो थे पापा ::
''जब मैं सो रही थी तब कोई
चुपके से सिर पर हाथ
फिरा रहा था
:: वो थे पापा ::
चुपके से सिर पर हाथ
फिरा रहा था
:: वो थे पापा ::
''जब मैं सुबह उठी तो कोई बहुत
थक कर भी
काम पर जा रहा था
:: वो थे पापा ::
थक कर भी
काम पर जा रहा था
:: वो थे पापा ::
''खुद कड़ी धूप में रह कर
कोई मुझे
एसी में सुला रहा था
:: वो थे पापा ::
कोई मुझे
एसी में सुला रहा था
:: वो थे पापा ::
''सपने तो मेरे थे पर उन्हें
पूरा करने का रास्ता कोई और
बताऐ जा रहा था
:: वो थे पापा ::
पूरा करने का रास्ता कोई और
बताऐ जा रहा था
:: वो थे पापा ::
''मैं तो सिर्फ अपनी खुशियों में हँसती हूँ
पर मेरी हँसी देखकर कोई अपने
गम भुलाऐ जा रहा था
:: वो थे पापा ::
पर मेरी हँसी देखकर कोई अपने
गम भुलाऐ जा रहा था
:: वो थे पापा ::
''फल खाने की
ज्यादा जरूरत तो उन्हें है पर कोई मुझे
सेब खिलाऐ जा रहा था
:: वो थे पापा ::
ज्यादा जरूरत तो उन्हें है पर कोई मुझे
सेब खिलाऐ जा रहा था
:: वो थे पापा ::
''खुश तो मुझे होना चाहिऐ कि
वो मुझे मिले पर मेरे जन्म लेने की खुशी कोई और
मनाऐ जा रहा था
:: वो थे पापा ::
वो मुझे मिले पर मेरे जन्म लेने की खुशी कोई और
मनाऐ जा रहा था
:: वो थे पापा ::
''ये दुनिया पैसों से चलती है पर
कोई सिर्फ मेरे लिऐ
पैसे कमाऐ जा रहा था
:: वो थे पापा ::
कोई सिर्फ मेरे लिऐ
पैसे कमाऐ जा रहा था
:: वो थे पापा ::
''घर में सब अपना प्यार दिखाते हैं पर
कोई बिना दिखाऐ भी इतना प्यार किऐ
जा रहा था
:: वो थे पापा ::
कोई बिना दिखाऐ भी इतना प्यार किऐ
जा रहा था
:: वो थे पापा ::
''पेड़ तो अपना फल खा नही सकते
इसलिऐ हमें देते हैं पर कोई अपना पेट
खाली रखकर भी
मेरा पेट भरे जा रहा था
:: वो थे पापा ::
इसलिऐ हमें देते हैं पर कोई अपना पेट
खाली रखकर भी
मेरा पेट भरे जा रहा था
:: वो थे पापा ::
''विदा तो मैं हो रही थी पर मुझसे भी
अधिक आंसू कोई और
बहाऐ जा रहा था
:: वो थे पापा ::
अधिक आंसू कोई और
बहाऐ जा रहा था
:: वो थे पापा ::
बहुत "चंचल" बहुत "खुशनुमा " सी होती है "बेटिया".
बहुत "चंचल" बहुत
"खुशनुमा " सी होती है "बेटिया".
"नाज़ुक" सा "दिल" रखती है "मासूम" सी होती है "बेटिया".
"बात" बात पर रोती है
"नादान" सी होती है "बेटिया".
"रेहमत" से "भरपूर"
"खुदा" की "Nemat" है "बेटिया".
"घर" महक उठता है
जब "मुस्कराती" हैं "बेटिया".
"अजीब" सी "तकलीफ" होती है\
जब "दूसरे" घर जाती है "बेटियां".
"घर" लगता है सूना सूना "कितना" रुला के "जाती" है "बेटियां"
"ख़ुशी" की "झलक"
"बाबुल" की "लाड़ली" होती है "बेटियां"
ये "हम" नहीं "कहते"
यह तो "रब " कहता है. . क़े जब मैं बहुत खुश होता हु तो "जनम" लेती है
"खुशनुमा " सी होती है "बेटिया".
"नाज़ुक" सा "दिल" रखती है "मासूम" सी होती है "बेटिया".
"बात" बात पर रोती है
"नादान" सी होती है "बेटिया".
"रेहमत" से "भरपूर"
"खुदा" की "Nemat" है "बेटिया".
"घर" महक उठता है
जब "मुस्कराती" हैं "बेटिया".
"अजीब" सी "तकलीफ" होती है\
जब "दूसरे" घर जाती है "बेटियां".
"घर" लगता है सूना सूना "कितना" रुला के "जाती" है "बेटियां"
"ख़ुशी" की "झलक"
"बाबुल" की "लाड़ली" होती है "बेटियां"
ये "हम" नहीं "कहते"
यह तो "रब " कहता है. . क़े जब मैं बहुत खुश होता हु तो "जनम" लेती है
"प्यारी सी बेटियां"
Friday, April 29, 2016
Thursday, April 28, 2016
Wednesday, April 27, 2016
Tuesday, April 26, 2016
Monday, April 25, 2016
Saturday, April 23, 2016
Friday, April 22, 2016
Thursday, April 21, 2016
स्वयं की खोज में निकलने वालो के पास
स्वयं की खोज में निकलने वालो के पास
दूसरों की गलतियां ढूँढ़ने का समय नहीं होता!!
दूसरों की गलतियां ढूँढ़ने का समय नहीं होता!!
हर शख्स दौड़ता है यहाँ भीड़ की तरफ
हर शख्स दौड़ता है यहाँ भीड़ की तरफ,,
फिर भी चाहता है रास्ता सिर्फ उसे मिले!!
फिर भी चाहता है रास्ता सिर्फ उसे मिले!!
उजला दामन अब गुज़रे ज़माने की बात है
उजला दामन अब गुज़रे ज़माने की बात है,,
नए दौर में लोग धब्बों पर गुरुर करते है!!
नए दौर में लोग धब्बों पर गुरुर करते है!!
Wednesday, April 20, 2016
Tuesday, April 19, 2016
मंदिर में पूजा करे, घर में करे कलेश,
मंदिर में पूजा करे, घर में करे कलेश,
बापू तो बोझ लगे, पत्थर लगे गणेश ।।
बचे कहाँ सब शेष है, दया, धर्म, ईमान,
पत्थर के भगवान है, पत्थर दिल इंसान ।।
पत्थर के भगवान को, लगते छप्पन भोग,
मर जाते फुटपाथ पर, भूखे प्यासे लोग ।।
फैला है पाखंड का, अन्धकार सब और,
पापी करते जागरण, मचा - मचा कर शोर ।।
पहन मुखौटा धर्म का, करते दिन भर पाप,
भंडारे करते फिरे,घर में भूखा बाप ।।
Monday, April 18, 2016
Saturday, April 16, 2016
Friday, April 15, 2016
Subscribe to:
Posts (Atom)