Tuesday, October 4, 2016

शक्ति उपासना पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं ।

शक्ति उपासना पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं ।
प्रथम नवरात्र हम सब के मन में समस्त जगत
के प्रति उतपन्न श्रद्धा को कायम रखे ,
ताकि हम सब एक दूसरे को सही ढंग से
देख समझकर अपना व्यवहार करें ,
और सदा सुखी रहे । हमे आशीर्वाद दो माँ !!

सर्वमंगलमांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके ।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते ।।

   सभी का मंगल करने  वाली शिवपत्नी मंगला, आपकी कृपासे धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष सफल होते है। हे त्र्यम्बक पत्नी नारायणी, गौरी हम आपको वंदन करते है।

No comments:

Post a Comment