Friday, June 30, 2017

समय-समय पर खुद को Up to Date करते रहिए,

  • समय-समय पर खुद को Up to Date करते रहिए, 
  • वरना 21 वीं सदी में आप जल्दी हीं Out of Date हो जायेंगे.
  •  Out of Dated व्यक्ति अपना महत्व खोता चला जाता है. 
  • और उसके जिंदगी की राह दिन-ब-दिनमुश्किल होती चली जाती है.

अपनी कमियाँ पूरी दुनिया से छिपाइए,

  • अपनी कमियाँ पूरी दुनिया से छिपाइए, 
  • लेकिन अपनी कमियाँ कभी खुद से मत छिपाइए.
    खुद की कमियाँ खुद से छिपाने का मतलब होता है, अपने आप को खुद बर्बाद करना.

Thursday, June 29, 2017

मत करना अभिमान खुद पर


किसी की मजबूरियों पर मत हँसिए

किसी की मजबूरियों पर मत हँसिए
कोई मजबूरियां खरीद कर नहीं लाता
डरिये वक्त की मार से क्युकी बुरा वक्त
किसी को बता कर नहीं आता 

Wednesday, June 28, 2017

एक औरत अपने बेटे को जन्म देने


"मनुष्य की वास्तविक पूँजी धन

"मनुष्य की वास्तविक पूँजी धन
नहीं बल्कि उसके विचार हैं...
क्यों कि धन तो खरीदारी में
दूसरो के पास चला जाता है पर,
विचार अपने पास ही रहते हैं."


Tuesday, June 20, 2017

किसी भी पेड़ के कटने का आज "क़िस्सा" न होता..!

किसी भी पेड़ के कटने का आज "क़िस्सा" न होता..!
अगर "कुल्हाड़ी" के पीछे... "लकड़ी" का हिस्सा न होता...!!!
                             सारांशः-
हमेशा किसी अपने को काटने में किसी न किसी अपने का हाथ होता ही है…!



हमें किसी से भी उतनी हीं नजदीकी बढ़ानी चाहिए,

  • हमें किसी से भी उतनी हीं नजदीकी बढ़ानी चाहिए,
  •  जितनी नजदीकी जरूरी हो. क्योंकि जरूरत से ज्यादा
    नजदीकी अक्सर मनमुटाव और गलतफहमियाँ पैदा करके
  •  रिश्तों को तोड़-मरोड़कर रख देती है.
    → जरूरत से ज्यादा नजदीकी अक्सर अच्छी नहीं होती है.

Monday, June 19, 2017

उन लोगों को कभी न भूलें,

उन लोगों को कभी न भूलें, 
जिन लोगों ने तब आपकी मदद की हो, 
जब कोई भी आपकी मदद के लिए आगे नहीं आया था
  • उन लोगों से कोई रिश्ता मत बनाइए 
  • जो बुरे लोगों को महत्व देते हों. 
  • क्योंकि जहाँ बुराई है वहाँ पतन है
  • विश्वास जीतना मुश्किल होता है, 
  • और किसी का विश्वास खोने का 
  • मतलब होता है एक अच्छा व्यक्ति खोना.

Friday, June 16, 2017

लोग कहते है की

लोग कहते है की
जब कोई अपना दूर चला जाए तो
तकलीफ होती है
परन्तु असली तकलीफ तो तब होती है
जब कोई अपना, पास होकर भी
दूरिया बना ले 

------ जीवन में कभी किसी से अपनी तुलना मत करो,

आज का शुभ विचार
 
 
------ जीवन में कभी किसी से अपनी तुलना मत करो, आप जैसे हैं,
 सर्वश्रेष्ठ हैं, ईश्वर की हर रचना अपने आप में सर्वोत्तम है,
अदभुत है... 
 
 
------ जिसके पास धैर्य है, वह जो कुछ इच्छा करता है, प्राप्त कर सकता है | 
 

Thursday, June 15, 2017

रिश्ते पर नाज करो


‘यदि किसी व्यक्ति की कोई भी बात बुरी लगे तो दो तरह से सोचो…

‘यदि किसी व्यक्ति की कोई भी बात बुरी लगे तो दो तरह से सोचो… 
यदि व्यक्ति महत्वपूर्ण है तो बात भूल जाओ और
 यदि बात महत्वपूर्ण है तो व्यक्ति को[…]

         SUBHAVICHAR

Wednesday, June 14, 2017

अच्चा लगता हैं वो “मिलता नहीं”,?

अच्चा लगता हैं वो “मिलता नहीं”,?
मिलता है वो अच्छा “लगता नहीं”,
कितना अजीब हैं न…
.?
जब आते हैं जिंदगी में 3 इक्के
तो सामने को “खेलता नहीं”…?

जीभ जन्म से होती है, और मृत्यु तक रहती है…क्योकि वह कोमल होती है…

विचार धारा....
जीभ जन्म से होती है, और मृत्यु तक रहती है…क्योकि वह कोमल होती है…
दाँत जन्म के बाद आते है, और मृत्यु से पहले चले जाते है…क्योंकि वह कठोर होते है…
कहने का तात्पर्य यह है कि –
निर्मल एवं छोटा बनकर रहोगे तो “सब साथ में रहेगा”
बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार देती है
************
पानी के बिना नदी बेकार,
अतिथि बिना आँगन बेकार,
प्रेम न हो तो अपने बेकार,
एवं
जीवन में गुरु न हो तो,
जीवन बेकार…
इसलिए जीवन में “गुरु” जरूरी है, “गुरुर” नहीं

Wednesday, June 7, 2017

जो लोग मुश्किलों में भी हिम्मत नहीं हारते हैं

  • जो लोग मुश्किलों में भी हिम्मत नहीं हारते हैं, भाग्य भी उनका हीं साथ देता है.
    हिम्मत हारने वाले लोगों का भाग्य भी उनका साथ छोड़ देता है.

दुःख और मुश्किलें जीवन का एक हिस्सा है

  • दुःख और मुश्किलें जीवन का एक हिस्सा है, इनका सामना करना सीखिए. ये जीवन भर आती-जाती रहेंगीं.
  • खुद को वैसे हीं स्वीकार कीजिए जैसे आप हैं और कभी भी अपने बारे में नकारात्मक मत सोचिये.

उन लोगों से कोई रिश्ता मत बनाइए जो बुरे लोगों को महत्व देते हों

  • उन लोगों से कोई रिश्ता मत बनाइए जो बुरे लोगों को महत्व देते हों. क्योंकि जहाँ बुराई है वहाँ पतन है.
  • विश्वास जीतना मुश्किल होता है, और किसी का विश्वास खोने का मतलब होता है एक अच्छा व्यक्ति खोना.

Saturday, June 3, 2017

अच्छा सोचोगे तो अच्छा वापस आएगा

“अच्छा सोचोगे तो अच्छा वापस आएगा, 
बुरा सोचोगे तो बुरा वापस आएगा। 
मीठा बोलोगे तो मीठे बोल ही दूसरों से सुनोगे,
 कड़वा बोलोगे तो खरी खोटी ही तो सुनोगे। 
क्योकि हम जो देते हैं, वही हमें वापस मिलता है।”

जीवन में पैसा ‘सब कुछ’ नहीं होता लेकिन जीवन में पैसा “बहुत कुछ” जरूर होता है

“जीवन में पैसा ‘सब कुछ’ नहीं होता लेकिन जीवन में पैसा “बहुत कुछ” जरूर होता है। 
और जो व्यक्ति “बहुत कुछ” को “सब कुछ” समझ लेता है, 
अंत में उसके पास ‘कुछ भी नहीं’ बचता।”

“अधिक सोचने” की जगह “अधिक करने” में विश्वास रखो

“अधिक सोचने” की जगह “अधिक करने” में विश्वास रखो, 
“अधिक करने” की जगह “सही करने” में विश्वास रखो। 
और “सही करने” के लिए आपको “सही सोचना” भी होगा। 
अतः कम सोचो मगर अच्छा सोचो।”

कभी हिम्मत मत हारो!

“कभी हिम्मत मत हारो! 
एक बार स्वयं पर विश्वास रखकर आगे कदम बढ़ाकर तो देखो! 
रास्ते स्वयं नजर आते चले जायेंगे और यदि 
आपका विश्वास अटल रहा तो मंजिल भी आपका इंतजार करते नजर आ जाएगी।”

Thursday, June 1, 2017

इंसान के परिचय की शुरुआत भले ही


*जिन्दगी जब देती है,* *तो एहसान नहीं करती*

      *जिन्दगी जब देती है,*
    *तो  एहसान  नहीं  करती* 
        *और जब लेती है तो,*
        *लिहाज  नहीं  करती*

   *दुनिया  में  दो  ‘पौधे’  ऐसे  हैं*
        *जो कभी मुरझाते नहीं* 
                     *और*
        *अगर जो मुरझा गए तो* 
       *उसका कोई इलाज नहीं।*
       *पहला –* *‘नि:स्वार्थ प्रेम’* 
                      *और*
      *दूसरा –* *‘अटूट विश्वास’*.  🌹
            स्वस्थ रहें मस्त रहें.   
      🙏 Good morning🙏