Saturday, July 15, 2017

मेरे पास वक्त नहीं है नफरत करने का उन लोगो से

मेरे पास वक्त नहीं है नफरत करने का उन लोगो से 

बड़े सपनो को पाने वाले हर व्यक्ति को सफलता के इन पड़ावों से गुजरना पड़ता है

बड़े सपनो को पाने वाले हर व्यक्ति को सफलता के इन पड़ावों से गुजरना पड़ता है 

Friday, June 30, 2017

समय-समय पर खुद को Up to Date करते रहिए,

  • समय-समय पर खुद को Up to Date करते रहिए, 
  • वरना 21 वीं सदी में आप जल्दी हीं Out of Date हो जायेंगे.
  •  Out of Dated व्यक्ति अपना महत्व खोता चला जाता है. 
  • और उसके जिंदगी की राह दिन-ब-दिनमुश्किल होती चली जाती है.

अपनी कमियाँ पूरी दुनिया से छिपाइए,

  • अपनी कमियाँ पूरी दुनिया से छिपाइए, 
  • लेकिन अपनी कमियाँ कभी खुद से मत छिपाइए.
    खुद की कमियाँ खुद से छिपाने का मतलब होता है, अपने आप को खुद बर्बाद करना.

Thursday, June 29, 2017

मत करना अभिमान खुद पर


किसी की मजबूरियों पर मत हँसिए

किसी की मजबूरियों पर मत हँसिए
कोई मजबूरियां खरीद कर नहीं लाता
डरिये वक्त की मार से क्युकी बुरा वक्त
किसी को बता कर नहीं आता 

Wednesday, June 28, 2017

एक औरत अपने बेटे को जन्म देने


"मनुष्य की वास्तविक पूँजी धन

"मनुष्य की वास्तविक पूँजी धन
नहीं बल्कि उसके विचार हैं...
क्यों कि धन तो खरीदारी में
दूसरो के पास चला जाता है पर,
विचार अपने पास ही रहते हैं."