Saturday, August 27, 2016

पिता के मरने के बाद बेटा अपनी माँ






















पिता के मरने के बाद बेटा अपनी माँ को "ओल्ड ऐज"
होम छोड़ के आया...
कुछ सालो बाद ओल्ड ऐज होम से फ़ोन आया..
तुम्हारी माँ मरणासन है जल्दी आ जाओ !
बेटा माँ से मिलके भावुक हो के बोला ":-"
माँ.. बता मै क्या करू तेरे लिए".
माँ ने कहा बेटा :- "इस कमरे में एक पंखा लगवा दे" !

बेटे ने कहा:- "इतने साल तो तुम बिना पंखे के रही अब जब मरने वाली हो तो पंखा लगाने के लिए क्यों कह रही हो" !
🌼
माँ ने कहा:- "बेटा मैंने तो किसी तरह गुजारा कर लिया लेकिन.........
जब तेरा बेटा तुझे इस कमरे में भेजेगा तो तू बिना पंखे के रह नही पायेगा...

बच्चे का जन्म मां के गर्भ से होता है लेकिन पिता की आत्मा से होता है।
















बच्चे का जन्म मां के गर्भ से होता है लेकिन पिता की आत्मा से होता है।
इसीलिए बेटे को "आत्मज " कहा जाता है।
माँ बच्चे की भूख पहचान लेती है और भोजन की थाली तुरंत ले आती है।
पिता भविष्य में बच्चे को हमेशा भरी थाली मिलती रहे इसका इंतजाम करता है।
माँ की पुचकार बड़ी से बड़ी गलतियों को सुधारने की ताकत रखती है।
पिता की डांट छोटी से छोटी गलती करने से रोक देती है।
"बाप वह बुलंद दरवाजा है जो दुनिया के हर वार को झेल लेता है लेकिन बच्चे तक एक खरोंच भी नहीं आने देता।