Friday, May 27, 2016

जिंदगी में जो हम चाहते हैं ,
















जिंदगी में जो हम चाहते हैं ,
वो आसानी से नहीं मिलता ,
लेकिन जिंदगी का सच ये हैं की,
 हम भी वही  चाहते है जो आसान नहीं होता.... !

Saturday, May 21, 2016

जहां चार लोगों में बैठकर आप















छोटी छोटी बातो में आनद खोजना चाहिए













सफलता हमेशा अच्छे विचारों से आती है


















"आप किसी की "प्रशंसा" कितना भी कर लें.!!

💐💐..वाणी का प्रभाव..💐💐
"आप किसी की "प्रशंसा" कितना भी कर लें.!!
"किन्तु किसी का "अपमान" बहुत ही सोच समझकर करना चाहिये.!!
"क्योंकि अपमान वो ऋण है जो हर कोई ,
अवसर मिलने पर ब्याज सहित चुकाता अवश्य है.!!

Friday, May 20, 2016

क्या खुब जवाब था एक बेटी का




















यादें और दुआ नजर नहीं आते ,मगर















यादें और दुआ नजर नहीं आते ,मगर
नामुमकिन को मुमकिन बना देते हैं।

कुछ हँस के बोल दिया करो,

कुछ हँस के बोल दिया करो,
कुछ हँस के टाल दिया करो,
यूँ तो बहुत परेशानियां है तुमको भी मुझको भी,
मगर कुछ फैंसले वक्त  पे डाल दिया करो,न जाने कल कोई 
हंसाने वाला मिले न मिले..
इसलिये आज ही 
हसरत निकाल लिया करो !!
हँसते-हँसते उतने ही हक से, रूठना भी आना चाहिए !
अपनो की आँख का पानी धीरे से ,पोंछना आना चाहिए !
रिश्तेदारी और दोस्ती में ,कैसा मान अपमान ?
बस अपनों के दिल मे रहना आना चाहिए...!

जिस प्रभात से परमात्मा का स्मरण


















Tuesday, May 17, 2016

मनुष्य अपनी इच्छा और रूचि










बड़ों से बात करने का तरीका















तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया है ...
















तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया है ...
क्योंकि शिकार दहाड़ कर नहीं किया जाता,,
बेशक कुत्ते भौंकते रहते है अपने जिंदा होने का एहसास दिलाने के लिये..
जंगल का सन्नाटा फिर भी शेर की मौजूदगी बयां करता है!!

Friday, May 13, 2016

बेटी बनकर आई हूँ, माँ - बाप के जीवन में










बेटी बनकर आई हूँ, माँ - बाप के जीवन में 
बसेरा होगा कल मेरा किसी और के आँगन में 
क्यों ये रात खुदा ने बनाई होगी 
कहते है आज नहीं तो कल तू पराई होगी 
देके जन्म पाल पोसकर जिसने हमे बड़ा किया, 
और वक्त आया तो उन्ही हांथो ने हमे विदा किया 
टूट के बिखर जाती है हमारी ज़िंदगी वही 
पर फिर भी उस बंधन में प्यार मिले ये जरुरी तो नहीं 
क्यों रिश्ता हमारा अजीब होता है 
क्या बस यही हम बेटियों का नसीब होता है

Thursday, May 12, 2016

शिक्षक और सड़क दोनों एक से होते,

ढूंढोगे अगर तो ही रास्ते मिलेंगे,














   

     ढूंढोगे अगर तो ही रास्ते मिलेंगे,
मंज़िलों की फितरत है खुद चलकर नहीं आती ।

ये पैसा भी अजीब चीज है,













ये पैसा भी अजीब चीज है,
   जिसके पास नहीं है,
उसकी कोई इज्ज़त नहीं,
       और जिसके पास है,
उसे किसी की इज्ज़त नहीं।

तिनका हूँ तो क्या हुआ,















तिनका हूँ तो क्या हुआ,
     वजूद है मेरा,
उड़ उड़ कर हवा,
   का रुख तो बताता हूँ।

Monday, May 9, 2016

सफ़र जिन्दगी का बहुत ही हसीन हैं ,














 सफ़र जिन्दगी का बहुत ही हसीन हैं ,
सभी को किसी न किसी की तलाश हैं ,
किसी के पास मज़िल है राह नहीं,
और किसी के पास राह है तो मज़िल नहीं।

कोई व्यकित सिर्फ इसलिए प्रसन्न नहीं


















ज़िन्दगी के लिए एक बेहतरीन सोच,














ज़िन्दगी के लिए एक बेहतरीन सोच,
हर एक की सुनो और हर एक से सीखो।
क्योंकि हर कोई सब कुछ नहीं जानता,
लेकिन हर एक कुछ न कुछ जरूर जानता हैं।